आर्य समाज महाराजपुर द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी पर्व रक्षाबंधन से श्री कृष्ण जन्माष्टमी तक वेद प्रचार सप्ताह का आयोजन किया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 26-08- 2021 दिन गुरुवार को वेद प्रचार सप्ताह के पांचवे दिवस आर्य समाज छतरपुर में आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, महिलाएं, बच्चे और आर्य समाज महाराजपुर के सदस्य सम्मिलित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे देव यज्ञ के साथ किया गया जिसमें प्रमुख यजमान श्री देवेंद्र कुमार जी महाशय एवं उनकी पत्नी श्रीमती मधु चौरसिया रहे यज्ञ के ब्रह्मा श्री मुकेश कुमार शास्त्री गुरुकुल गौतम नगर दिल्ली से पधारे उन्होंने वैदिक विधि से यज्ञ को संपन्न कराया इसके पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा भजनों और गीतों के माध्यम से वैदिक प्रवचन का व्याख्यान मधुर गीतों के साथ करके सबका मन मोह लिया । आर्य समाज महाराजपुर के प्रधान श्री दयाराम आर्य व छतरपुर आर्यसमाज की प्रधान श्रीमती हेमवती आर्या द्वारा बताया गया कि वेद प्रचार सप्ताह का प्रमुख उद्देश्य जनमानस को सत्य का परिचय कराना है परमात्मा के सच्चे स्वरूप का वर्णन करना है व्यक्ति अज्ञान बस इधर उधर भटकता फिरता है मूर्ति पत्थरों आदि में ईश्वर को खोजता है जबकि ईश्वर प्रत्येक व्यक्ति के दिल में और संसार की प्रत्येक वस्तु में विद्यमान है यदि ईश्वर के सच्चे स्वरूप को व्यक्ति जान ले तो वह कभी पाप कर्म नहीं कर सकता जिससे यह संसार पवित्र और स्वर्ग तुल्य हो जाएगा आर्य समाज महाराजपुर पवित्र कार्य मे लगा हुआ है। मंत्री इंद्रप्रकाश आर्य द्वारा बताया गया कि भविष्य में छतरपुर जिले के अंदर एक विशाल गुरुकुल को खोलने का संकल्प ले चुका है जो जल्द ही पूर्ण होगा और विद्यार्थियों को प्राचीन परंपरा ज्ञान विज्ञान की जानकारी देकर आर्य संस्कृति से युवाओं को विकसित किया जाएगा। इस मौके पर श्री नारायण साहू के पुत्र का जन्मोत्सव वैदिक रीति से मनाया गया जिसमें प्रोफेसर एल सी चौरसिया, आर्य समाज के उपप्रधान लखनलाल आर्य, उप मंत्री उमेश कुमार आर्य कोषाध्यक्ष अजय अमर चौरसिया, चितरंजन चौरसिया, बबलू मिश्रा, रामस्वरूप आर्य, श्रीकांत चौरसिया, शशांक रंजन चौरसिया(टोनी) कमलेश चौरसिया अध्यापक, श्रीमती कृष्ना चौरसिया, मधु चौरसिया, बन्दना चौरसिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे लक्ष्मी चन्द्र सेन आर्य द्वारा सभी आगंतुकों को आभार व्यक्त किया गया । प्रसाद वितरण उपरांत यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।