महाराजपुर। आर्य समाज महाराजपुर द्वारा महर्षि दयानंद शिक्षा महाविद्यालय में सात दिवसीय आर्य वीर दल का संभागीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 2 मई से 8 मई तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ 2 मई को प्रातः 8:00 बजे आर्य प्रतिनिधि सभा मध्य प्रदेश व विदर्भ के मंत्री श्री जय नारायण आर्य द्वारा ध्वजारोहण कर किया जाएगा , आर्यसमाज के मंत्री इंद्र प्रकाश आर्य ने शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में भाग लेने के लिए 15 से 25 वर्ष तक की आयु के 100 से अधिक युवाओं ने अपने पंजीयन कराए हैं ।शिविर में श्री दिनेश आर्य व्यायाम शिक्षक, सार्वदेशिक आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश एवं श्री भैरू सिंह आर्य ,प्रांतीय संचालक आर्य वीर दल मध्य प्रदेश युवाओं को प्रशिक्षण देंगे। आर्य समाज के प्रधान दयाराम आर्य के अनुसार इस शिविर का आयोजन युवाओं को चरित्रवान बनाने, देश और संस्कृति की रक्षा के लिए संस्कारित करने ,तथा नशा आदि बुराइयों से युवाओं को दूर करने के लिए प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है जिसमें योग- व्यायाम ,अस्त्र-शस्त्र प्रशिक्षण, मलखंब के साथ ही प्रतिदिन वैदिक यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया है ।आर्यबीरदल के अधिष्ठाता चितरंजन चौरसिया ने बताया कि इस शिविर में सभी युवाओं को शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने के साथ ही बैदिक संस्कृति , जीवन में अनुशासन का महत्व आदि की जानकारी दी जायेगी। शिविर की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है ।शिविर को सफल बनाने के लिए आर्य समाज के उपप्रधान लखन लाल आर्य ,उप मंत्री उमेश कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष अजय अमरआर्य , प्रमोद आर्य, पुस्तकालयाध्यक्ष, सभासद श्री शंकर लाल चौरसिया जगदीश प्रसाद सीताराम आर्य, सत्य प्रकाश आर्य ,मुन्ना लाल कुशवाहा आदि ने उद्घाटन के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शिविर स्थल पर पहुंचने की अपील की है।